Jamshedpur:- ओरा फाइन ज्वेलरी द्वारा मानगो के केपी एंक्लेव में बच्चों के लिए ड्राइंग प्रतियोगिता का हुआ आयोजन।
Jamshedpur KayPee Enclave :- आज मानगो चेपापुल स्थित केपी एंक्लेव में स्थानीय कमेटी एवं ओरा फाइन ज्वेलरी के साझा प्रयास से वहां रह रहे बच्चों के लिए ड्राइंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया ड्राइंग प्रतियोगिता में अपार्टमेंट में रह रहे छोटे-छोटे बच्चों ने हिस्सा लिया और अपने हुनर को प्रदर्शित किया।

ज्यादातर बच्चों ने भारत का मान सम्मान राष्ट्रीय ध्वज को बनाया और अपने छोटे छोटे हाथों से बेहतरीन अंदाज में उसमें कलर किया।
केपी अपार्टमेंट प्रबंधक के विक्टर ने बताया कि यह बच्चे देश के भविष्य है और इन्हीं बच्चों को मोटिवेट करने के लिए आज ओरा और कमेटी के साझा प्रयास से यह प्रतियोगिता कराया गया है जीतने वाले बच्चों को पुरस्करित किया जाएगा इसके साथ ही सभी पार्टिसिपेट करने वाले बच्चों को भी सर्टिफिकेट देकर उनका हौसला अफजाई किया जाएगा।
