JAC ने 12वीं बोर्ड का रिजल्ट किया जारी…देखें Result

खबर को शेयर करें
1000193297

झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) ने आज यानी 31 मई को 12वीं साइंस और कॉमर्स स्ट्रीम का रिजल्ट जारी कर दिया है। परीक्षा में शामिल हुए छात्र अपना रिजल्ट झारखंड बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट http://jacresults.com या http://jac.jharkhand.gov.in पर जाकर देख सकते हैं।

ऐसे करें अपना रिजल्ट चेक :

सबसे पहले जैक की आधिकारिक वेबसाइट http://jacresults.com पर जाएं।

होमपेज पर दिए गए “12वीं एग्जाम रिजल्ट 2025” के लिंक पर क्लिक करें।

अब अपना रोल नंबर दर्ज करें और सब्मिट करें।

स्क्रीन पर आपका रिजल्ट दिखाई देगा।

रिजल्ट देखने के बाद उसका स्क्रीनशॉट ले लें या प्रिंटआउट निकाल लें।

पिछले साल कैसा रहा था परिणाम?

2024 में झारखंड बोर्ड का ओवरऑल रिजल्ट 85.48% रहा था, जबकि 2023 में यह 88.67% था। यानी एक साल में करीब 3.19% की गिरावट दर्ज की गई थी। पिछले साल साइंस स्ट्रीम में स्नेहा (491 अंक), कॉमर्स में प्रतिभा साहा (474 अंक) और आर्ट्स में जीनत परवीन (472 अंक) ने टॉप किया था। पास प्रतिशत की बात करें तो साइंस में 72.70%, कॉमर्स में 90.60%, आर्ट्स में 93.16% और वोकेशनल कोर्स में 89.22% छात्र सफल हुए थे।