JAC 12वीं साइंस और कॉमर्स का रिजल्ट कल होगा जारी, आर्ट्स का रिजल्ट आएगा अगले हफ्ते…

Jharkhand: झारखंड बोर्ड (JAC) इंटरमीडिएट परीक्षा 2025 के साइंस और कॉमर्स स्ट्रीम का रिजल्ट कल शनिवार को जारी किया जाएगा। छात्र-छात्राएं अपना रिजल्ट jacresults.com, jac.jharkhand.gov.in और www.livehindustan.com पर ऑनलाइन चेक कर सकेंगे।
रिजल्ट की घोषणा राज्य के शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन करेंगे। वहीं आर्ट्स स्ट्रीम का रिजल्ट अगले सप्ताह जारी किया जाएगा।
इस साल इंटरमीडिएट की परीक्षा में कुल 3.5 लाख परीक्षार्थी शामिल हुए थे जिनमें से करीब 98 हजार साइंस और 21 हजार कॉमर्स स्ट्रीम के छात्र-छात्राएं थे। परीक्षा का आयोजन 11 फरवरी से 4 मार्च तक किया गया था।
पिछले साल की बात करें तो इंटर का ओवरऑल पास प्रतिशत 85.48% रहा था। साइंस में 72.70%, कॉमर्स में 90.60%, और आर्ट्स में 93.16% छात्र सफल हुए थे।अब सभी छात्रों की नजर कल के रिजल्ट पर टिकी है। रिजल्ट जारी होते ही छात्र अपनी मार्कशीट ऑनलाइन चेक कर सकेंगे।