IMG 20240629 WA0024
|

Its A Matter Of Concern That Even After 75 Years Of Independence Government High School Is Yet To Open In Densily Populated Mango Area

खबर को शेयर करें

मानगो आजाद नगर में आजादी के 75 साल बाद भी सरकारी उच्च विद्यालय नहीं खुलना चिंता का विषय है .. सरफाराज हुसैन

आज जमशेदपुर परिसदन में अल्पसंखायक अयोग दुवार जनसुनवुई के दौरान अल्पसंखायक आयोग द्वारके अध्यक्ष श्री हिदायत खान को जमशेदपुर के मानगो आजाद नगर अल्पसंखयक बहुल क्षेत्र में सरकारी उच्च विद्यालय खुलवाने हेतु एवम पांच सूत्री मांग पत्र ऑल इंडिया माइनॉरिटी शोशल वेलफेयर फ्रंट के प्रवक्ता सरफराज हुसैन ने सौंपा और अयोग को अवगत कराया की आजाद नगर में आजादी के बाद आज तक एक भी सरकारी उच्च विद्यालय नहीं खुला है जो चिंता का विषय है,वीभीन मुदों पर अध्यक्ष और सदस्य ने घमभीरता पूर्व विचार विमर्श किया अयोग ने इसे अपने संज्ञान में लिया और कहा है इस पर विधि सम्मत करवाई करते हुए उच्च विद्यालय खुलवाने हेतु जल्द प्रयास किया जाए गा जिस से अल्पसंखयक समाज के लोगों उच्च शिक्षा लेने में कोई कठिनाई नहीं हो..