IMG 20250217 WA0005 scaled
|

इकरा कोचिंग क्लासेस में वार्षिक फेयरवेल प्रोग्राम का भव्य आयोजन…

खबर को शेयर करें

Jamshedpur news: इकरा कोचिंग क्लासेस, जुगसलाई में वार्षिक फेयरवेल प्रोग्राम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में जनाब रशीद उर्फ सोनू (डायरेक्टर, अल रशीद पब्लिक स्कूल एवं जुगसलाई सोशल वर्कर), जनाब मोहम्मद शादाब साहब (डायरेक्टर, इकरा सेफ्टी सॉल्यूशन), अफरोज एवं अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।कार्यक्रम का संचालन इकरा कोचिंग के डायरेक्टर फारूक अनवर द्वारा किया गया।

IMG 20250217 WA0004

इस मौके पर मैट्रिक एवं इंटर की परीक्षा हेतु रजिस्ट्रेशन एवं परीक्षा में शामिल होने वाले छात्रों को कोचिंग की ओर से प्रमाण पत्र प्रदान किए गए।इकरा कोचिंग क्लासेस में न केवल स्थानीय विद्यालयों एवं कॉलेजों के छात्र अध्ययन करते हैं, बल्कि यहाँ कक्षा 5वीं से 12वीं तक की शिक्षा दी जाती है। साथ ही, जरूरतमंद एवं गरीब छात्रों को भी कम शुल्क में शिक्षा उपलब्ध कराई जाती है।