20240621 083359 scaled
|

International Day Of Yoga Celebrated At Sunrise Public School Mango

खबर को शेयर करें

मानगो स्तिथ सनराइज पब्लिक स्कूल में दसवें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का हुआ आयोजन, स्कूल के बच्चों को सिखाये गए योगा आसन।

Screenshot 20240621 112854 Gallery

Jamshedpur :- शुक्रवार को दसवें अंतराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर मानगो ओल्ड पुरुलिया रोड स्तिथ सनराइज पब्लिक स्कूल में योग कार्यक्रम का आयोजन किया गया इस मौक़े पर स्कूल के स्टूडेंट्स और टीचर्स मौजूद रहें और सभी ने योगा कर पूरी दुनिया को यह सन्देश दिया कि योगा हमारे जीवन में शरीर को स्वास्थ्य रखने के लिए काफी महत्वपूर्ण है। यहाँ आए योगा टीचर द्वारा सभी बच्चों को योगा के कई आसन और उसके लाभ बताए गए। योगा टीचर द्वारा यह बताया गया कि योगा का इतिहास प्राचीन काल से रहा है जो आज पूरी दुनिया में भारत की पहचान बन चूका है वहीँ स्कूल की प्रिंसिपल शानी नीलोफर द्वारा बताया गया कि योगा को एक कसरत के रूप में देखते हुए सभी लोगों को इसे करना चाहिए ताकि उनका शरीर स्वस्थ्य रहें।

Screenshot 20240607 233930 Gallery 3