जमशेदपुर से सटे कपाली में पुलिस का सघन वाहन जांच अभियान, 27 हजार रुपये तक का जुर्माना वसूला…

Jamshedpur news: सरायकेला-खरसावां जिले के कपाली ओपी क्षेत्र में बुधवार को पुलिस और ट्रैफिक विभाग की संयुक्त टीम ने सघन मोटरसाइकिल जांच अभियान चलाया। इस दौरान विभिन्न चौक-चौराहों पर बाइक चालकों के कागजात और हेलमेट की जांच की गई।
जांच के दौरान कई लोग बिना हेलमेट और अधूरे कागजात के साथ पकड़े गए। पुलिस ने मौके पर ही कार्रवाई करते हुए करीब 27 हजार रुपये का स्पॉट फाइन वसूला।
कपाली ओपी प्रभारी धिरंजन कुमार ने बताया कि अपराध और नशाखोरी पर रोक लगाने के लिए लगातार ऐसे अभियान चलाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि सड़क सुरक्षा से किसी भी तरह का समझौता नहीं किया जाएगा। हेलमेट पहनना, वैध कागजात रखना और नशे की हालत में वाहन न चलाना सभी के लिए अनिवार्य है।
स्थानीय लोगों ने इस अभियान का स्वागत करते हुए कहा कि इस तरह की कार्रवाई से सड़क दुर्घटनाओं की संभावना कम होगी और क्षेत्र में सुरक्षा का माहौल बनेगा। पुलिस-प्रशासन का कहना है कि आने वाले दिनों में भी ऐसे अभियान जारी रहेंगे ताकि लोग यातायात नियमों के प्रति और अधिक जागरूक हों।

