भारत में पहली बार शुरू हुई इंडियन गोल्फ प्रीमियर लीग, जमशेदपुर बना बड़ा केंद्र…

Azad Reporter desk: क्रिकेट के आईपीएल और फुटबॉल के आईएसएल की तर्ज पर अब भारत में गोल्फ की दुनिया भी नई उड़ान भरने जा रही है। देश में पहली बार इंडियन गोल्फ प्रीमियर लीग (आईजीपीएल) की शुरुआत हो चुकी है। खास बात यह है कि इस लीग में पुरुष और महिला गोल्फर एक साथ मैदान में उतरेंगे।
आईजीपीएल का फॉर्मेट पारंपरिक टूर्नामेंट से अलग है। इसमें “नो कट” नियम होगा, यानी कोई भी खिलाड़ी बीच में बाहर नहीं होगा और सभी को तीन राउंड खेलने का मौका मिलेगा। इससे हर खिलाड़ी को पुरस्कार राशि का हिस्सा मिलेगा और खासकर युवा गोल्फरों को आर्थिक सुरक्षा मिलेगी।
लीग कुल 10 टूर्नामेंटों की श्रृंखला है, जो चंडीगढ़ से शुरू होकर ग्रेटर नोएडा, पुणे, हैदराबाद, कोलकाता, जमशेदपुर, मुंबई, अहमदाबाद, दुबई और कोलंबो तक जाएगी। जमशेदपुर में यह मुकाबले 5 से 7 नवंबर तक बेल्डीह गोल्फ कोर्स में होंगे।
जमशेदपुर का गोल्फ से खास रिश्ता है। यहां 1920 में बेल्डीह और 1928 में गोलमुरी गोल्फ कोर्स बने थे। टाटा स्टील के सहयोग से यहां हर साल प्रतिष्ठित टाटा ओपन गोल्फ टूर्नामेंट भी होता है। अब आईजीपीएल की मेजबानी से शहर का नाम अंतरराष्ट्रीय गोल्फ नक्शे पर और मजबूत होगा।
इस लीग की एक और खासियत यह है कि इसमें शौकिया खिलाड़ी भी पेशेवरों के साथ खेल सकेंगे। साथ ही, एशियन टूर के साथ साझेदारी के तहत अहमदाबाद में संयुक्त टूर्नामेंट होगा और लीग के अंत में शीर्ष चार खिलाड़ियों को एशियन टूर क्वालीफाइंग स्कूल के फाइनल में सीधे जगह मिलेगी।
लीग में गगनजीत भुल्लर और गौरव घई जैसे दिग्गज खिलाड़ी तो होंगे ही, साथ ही कार्तिक सिंह और वीर गणपति जैसे युवा सितारे भी चुनौती पेश करेंगे। महिला वर्ग में अमनदीप ड्राल, नेहा त्रिपाठी और सहर अटवाल जैसी गोल्फर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगी।
आईजीपीएल को दिग्गज खिलाड़ी भारतीय गोल्फ का भविष्य मान रहे हैं। उनका कहना है कि यह लीग युवा गोल्फरों को अंतरराष्ट्रीय मंच और नई पहचान दिलाने में बड़ी भूमिका निभाएगी।


