78वें स्वतंत्रता दिवस पर अल-कबीर पॉलिटेक्निक में राष्ट्रीय ध्वज को सलामी देकर मनाया गया स्वतंत्रता दिवस
कपाली, कबीरनगर स्थित अल-कबीर पॉलिटेक्निक के प्रांगण में 78वें स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर राष्ट्रीय ध्वज को सुबह 9:30 बजे फहराया गया। इस अवसर पर कबीर वेलफेयर ट्रस्ट के सचिव जफर इमाम, कोषाध्यक्ष जियाउल मोबिन अंसारी, ट्रस्टी सदस्य सैयद शमीम अहमद मदनी, महमूद आलम, संस्थान के प्राचार्य वारिस एस. इमाम, शिक्षकगण, गैरशैक्षणिक कर्मचारी और छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
स्वतंत्रता दिवस की गरिमा को बढ़ाते हुए, ध्वजारोहण के बाद संस्थान के विद्यार्थियों ने देशभक्ति की भावना से ओतप्रोत कविताएं, नज्में, और भाषण प्रस्तुत किए। छात्रा मानसी कुमारी ने देश पर अपने प्राण न्यौछावर करने वाले वीर जवानों की भावनाओं को अपने शब्दों में प्रकट किया। वहीं, अंशिका पाण्डेय ने देशभक्ति गीत से कार्यक्रम में ऊर्जा का संचार किया। अफरीदी ताज ने अंग्रेज़ी में भाषण दिया, जबकि अनम युसूफ ने उर्दू में अपने विचारों से श्रोताओं को उत्साहित किया।
संस्थान के प्राचार्य वारिस एस. इमाम ने अपने संबोधन में कहा, “हमारे देश की प्रगति संविधान के कायदे-कानूनों का पालन करने में ही निहित है।” उन्होंने शिक्षकों से अपील की कि वे छात्रों को राष्ट्र निर्माण के कार्यों में संलग्न करें और उनकी शिक्षा पर विशेष ध्यान दें।
कबीर वेलफेयर ट्रस्ट के सचिव जफर इमाम ने स्वतंत्रता, समानता और संप्रभुता जैसे संविधान के तीन मूलभूत सिद्धांतों पर विस्तार से प्रकाश डाला।
कार्यक्रम का संचालन डॉ. अलताफ अहमद (विभागाध्यक्ष, इंजीनियरिंग रसायन विभाग) ने किया, जबकि संपादन का कार्य मेहनाज़ आफरीन (व्याख्याता अंग्रेजी विभाग) ने संभाला।
इस कार्यक्रम को सफल बनाने में आफताब आलम (विभागाध्यक्ष, भौतिकी विभाग), मुन्ना खान, हसीबुल हक अंसारी, अमजद अली अंसारी, सुल्तान आलम अंसारी (कैंपस सुपरवाइजर) और उनके सहयोगियों का महत्वपूर्ण योगदान रहा।