file 2025 02 15T00 42 35 768x512 1
|

जमशेदपुर में बढ़ती सड़क दुर्घाटना, चिंता का बनी कारण…

खबर को शेयर करें

Jamshedpur news: जेम्को सड़क हादसे में पिता-पुत्री की मौत ने शहर की सड़कों पर सावधानी से चलने के लिए लोगों को सोचने पर मजबूर कर दिया है। शहर की सड़कों पर अक्सर हो रहे हादसे और जाम की स्थिति यहां की अव्यवस्था को दर्शाती हैं।पिछले महीने में शहर में 18 लोगों की सड़क हादसों में मौत हो चुकी है। नो इंट्री खुलते ही शहर की सड़कों पर वाहन चालकों की लापरवाही से हादसे हो रहे हैं। भारी वाहनों के लिए पर्याप्त पार्किंग की व्यवस्था नहीं होने से दिन में मुख्य सड़कों पर ही ये वाहन खड़े रहते हैं, जिससे यातायात अव्यवस्थित हो जाता है।शहर की सड़कें आज भी पुरानी स्थिति में ही हैं।

पिछले 10 साल में शहर की आबादी के साथ ही वाहनों की संख्या भी बढ़ गयी है, जिससे सड़कें भर जाती हैं।शहर में कई ऐसी जगहें हैं, जहां से वाहन चालक जल्दी के चक्कर में तेजी से वाहन को दौड़ाते हुए निकालते हैं। अपने साथ दूसरे की जिंदगी को दांव पर लगाते हैं। सबसे ज्यादा सड़क हादसे गलत दिशा में वाहनों के चलने की वजह से हो रहे हैं।शहर की सड़कों पर वाहन चालक गलत दिशा में वाहन चलाने से नहीं हिचकिचाते। सिर्फ थोड़ा सा समय बचाने के फेर में अपनी दिशा की सड़क से घूमकर आने की बजाय कुछ दूर गलत दिशा से ही चलकर निकलने की ताक में रहते हैं, जिससे जाम की स्थिति भी बन रही है।

शहर की सड़कों पर गलत दिशा में वाहन चलाने वालों पर पुलिस या परिवहन विभाग की टीम कभी कार्रवाई नहीं करती। शहर के कई चौक-चौराहों पर वाहन चालक गलत दिशा से भी अपने वाहनों को निकालने में पीछे नहीं हैं।शहर की सड़कें पार्किंग के लिए भी उपयुक्त हो गई हैं। दिन में भी कई जगहों पर ट्रक-ट्रेलर, लंबी दूरी की बसें पार्क रहती हैं, जिससे यातायात अव्यवस्थित हो जाता है।