Inaugration Of Computer Training Centre At Aspire Academy Mango
Jamshedpur मानगो स्तिथ ASPIRE ACADEMY में कंप्यूटर ट्रेनिंग सेंटर कि हुई शुरुआत, NEET, JEE में जारी है एडमिशन।

शनिवार को मानगो जवाहरनगर रोड नंबर 17 फरहत काम्प्लेक्स में स्तिथ अस्पायर एकेडमी में कम्प्यूटर ट्रेनिंग सेंटर की शुरुआत मुख्य अतिथि करीम सिटी कॉलेज के प्रिंसिपल मोहम्मद रेयाज़ और अस्पायर अकेडमी के कोऑर्डिनेटर अबुल कलाम मल्लिक के हाथों रिबन काटकर किया गया।

एस्पायर एकेडमी में पहले से ही क्लास 7th से 12th तक के बचो के कोचिंग और नेशनल लेवल के कॉम्पिटिटिव एक्साम्स जैसे JEE और NEET के स्पेशलाइज्ड Target और Foundation Batches की कोचिंग की फैसिलिटी अवेलेबल है।

कंप्यूटर लैब ओपनिंग के साथ, अब एस्पायर एकेडमी में आपके बच्चों को हर तरह की एजुकेशन दी जाएगी जो उनके उज्जवल भविष्य के लिए काफी ज़रूरी है। इस सम्बन्ध में अकादमी के को- फाउंडर मोहम्मद कैसर द्वारा बताया गया कि अब इस अकादमी में कंप्यूटर ट्रेनिंग कोर्स के लिए कंप्यूटर लैब की शुरुवात की गई है।
एस्पायर अकादमी में सीबीएसई, आईसीएसस, JAC बोर्ड के कंप्यूटर सिलेबस कोर्सेज के साथ साथ कई अलग तरह की कंप्यूटर कोर्सेज करवाए जायेंग। मोहम्मद कैसर ने बताया की यहाँ बेसिक कंप्यूटर कोर्सेज जैसे के DCA , ADCA , Tally , Advanced Excel के साथ ही वेकेशनल ट्रेनिंग, HTML , JAVA, और Python प्रोग्रामिंग की कोर्सेज भी एक्सपर्ट फैकल्टी के दवारा कराई जाएँगी।
इसके साथ ही यहाँ Career Oriented सर्टिफिकेट कोर्सेज जैसे की ग्राफ़िक डिज़ाइनिंग, वीडियो एडिटिंग, डिजिटल मार्केटिंग कोर्सेज में डिजिटल मार्केटिंग सर्टिफिकेशन SEO सर्टिफिकेशन, वेबसाइट डिज़ाइन एंड डोवलपमेंट जैसे कोर्सेज अवेलेबल है।
उद्घाटन समारोह के दौरान ऐसे बच्चों को एक्सीलेंस अवार्ड से करीम सिटी कॉलेज के प्रिंसिपल डाक्टर मोहम्मद रेयाज़ द्वारा सम्मानित किया गया जिन्होंने अपने स्कूल में टॉप लिस्ट में जगह बनाया है इनमें सीबीएसई शेएन इंटरनेशनल 10th क्लास के 96 प्रतिशत अंक के साथ फरहान अख्तर,क्लास 7th टॉपर शयन इंटरनेशनल की सबा सब्रीन और केरला पब्लिक स्कूल में क्लास 7th टॉपर इश्लाह शामिल है।
ज्ञात हो की अस्पायर अकेडमी में JEE, NEET और क्लास 7th से 12th तक की कोचिंग और कंप्यूटर क्लास में एडमिशन जारी है अगर आप भी अपने बच्चों का एडमिशन कराकर अपने नॉलेज को एक नई उड़ान देना चाहते है तो अस्पायर अकेडमी ज़रूर आएं पता
Farhat Complex, मानगो Jawaharnagar, Road No. 17, Near Kerala Public School, Mango