1000211784
|

सिदगोड़ा में महिला दुकानदार से पिस्तौल की नोक पर लूट, बाइक सवार दो अपराधी तेल लेकर फरार…

खबर को शेयर करें
1000211784

Jamshedpur news: जमशेदपुर के सिदगोड़ा थाना क्षेत्र में मंगलवार सुबह करीब 8:30 बजे पिस्तौल की नोक पर एक लूट की वारदात सामने आई। क्रॉस रोड नंबर 8 स्थित राशन दुकान चला रहीं मुन्नी देवी के पास बाइक सवार दो युवक ग्राहक बनकर आए। उन्होंने 5 लीटर रिफाइंड और सरसों तेल लिया जिसकी कीमत लगभग 1500 रुपये थी।

इसके बाद बेसन लेने के लिए जब महिला पीछे मुड़ी तो एक युवक ने पिस्तौल दिखाकर धमका दिया। डर के मारे महिला कुछ बोल भी नहीं सकी और दोनों युवक तेल लेकर फरार हो गए।

महिला ने अज्ञात युवकों के खिलाफ सिदगोड़ा थाना में शिकायत दर्ज कराई है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और उस क्षेत्र के सभी CCTV खंगाल रही है।