IMG 20250331 WA0017
|

कपाली में पति ने पत्नी व पांच वर्षीय बच्चे को लोहे के तवे से पीट-पीटकर मार डाला…

खबर को शेयर करें

Jamshedpur news: जमशेदपुर से सटे सरायकेला खरसावां जिला के कपाली ओपी क्षेत्र से एक सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है. तमोलिया में आपसी विवाद में सनकी पति ने अपनी पत्नी और पांच वर्षीय बच्चे की हत्या कर दी जिसके बाद इलाके में सनसनी फैल गई है. घटना सुबह करीब 5:00 बजे की बताई जा रही है. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने हत्यारे पति को घटनास्थल से ही गिरफ्तार कर लिया है.

मिली जानकारी के अनुसार पति और पत्नी में अक्सर लड़ाई-झगड़े होते रहते थे.दोनों शराब के आदि भी थे. सोमवार तड़के सनकी पति ने किसी बात को लेकर विवाद के क्रम में अपनी पत्नी और बच्चे पर लोहे के तवे से पीट-पीटकर कर मौत के घाट उतार दिया. मृतकों में महिला का नाम पार्वती मुंडा उम्र करीब 35 और उसके 5 वर्षीय पुत्र गणेश मुंडा शामिल है. कपाली पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है. मृतक परिवार मूल रूप से रड़गांव के रंग गांव का रहने वाला बताया जा रहा है.