जमशेदपुर के सिदगोड़ा मे शेयर ट्रेडिंग में नुकसान से परेशान युवक ने की आत्महत्या…
Jamshedpur news: जमशेदपुर के सिदगोड़ा थाना क्षेत्र के बारीडीह नीमरोड में एक दुखद घटना घटी। 25 वर्षीय संजीव कुमार ने सोमवार रात अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।मंगलवार सुबह जब परिजन उसे कमरे में उठाने गए, तो दरवाजा नहीं खुला।
दरवाजा तोड़कर परिजन कमरे में पहुंचे, जहां संजीव को फंदे से लटका पाया गया। तुरंत ही उसे नीचे उतारकर एमजीएम अस्पताल ले जाया गया, जहां जांच के बाद डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।संजीव सोशल मीडिया पर ऑनलाइन क्लासेज चलाता था और उसने अपना अधिकांश पैसा शेयर ट्रेडिंग में लगाया था।
हालांकि, इसमें उसे नुकसान हुआ, जिससे वह काफी परेशान था। मानसिक तनाव के कारण उसने आत्महत्या कर ली।संजीव अपने दो भाइयों में सबसे छोटा था और उसकी एक बहन भी है। पुलिस ने शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और पूरे मामले की जांच कर रही है।