IMG 20250208 WA0016 scaled
|

जमशेदपुर में युवती को कार सवार युवक ने बंदूक दिखा डराया, पुलिस थाने बदलवाने मे परेशान..

खबर को शेयर करें

Jamshedpur news: जमशेदपुर के सोनारी स्थित डोबो पुल पर एक युवती के साथ एक खौफनाक घटना घटी। युवती, जो मानगो रोड नंबर 12 की रहने वाली है, अपनी सहेली के साथ मरीन ड्राइव के पास घूम रही थी, जब अचानक एक सादे रंग की स्कार्पियो ने उनके पीछे रुककर युवती की पीठ पर बंदूक जैसा कुछ हथियार सटा दिया।

युवती ने बताया कि वह और उसकी सहेली वीडियो बना रहे थे, जब यह घटना घटी। युवती ने अपनी जान बचाने के लिए वहां से पैदल ही भागकर डोबो पुल से सटे सोनारी मरीन ड्राइव गोलचक्कर के पास पहुंच गई। लेकिन वहां कोई पुलिसकर्मी नहीं थे, और कार सवार पीछा करते निकल गया।युवती ने इसकी शिकायत मानगो थाना में दी, लेकिन उन्हें सोनारी थाना में शिकायत देने को कहा गया।

बाद में युवती बिष्टुपुर थाना पहुंची, जहां पुलिस ने उसके साथ डोबो पुल के पास जाकर जांच की। हालांकि, बिष्टुपुर पुलिस ने बताया कि यह मामला सोनारी थाने के अधीन आता है।युवती ने बताया कि घटना शुक्रवार रात आठ बजे की है और वह बहुत डर गई थी और अपनी जान बचाने के लिए वहां से पैदल ही भाग गई। वह डोबो पुल से सटे सोनारी मरीन ड्राइव गोलचक्कर के पास पहुंच गई, लेकिन वहां कोई पुलिसकर्मी नहीं थे।