जमशेदपुर में शादी का झांसा देकर युवती से दुष्कर्म और 45 लाख की ठगी, चार लोगों पर मामला दर्ज…

खबर को शेयर करें
1000199920

Jamshedpur news: जमशेदपुर के सीतारामडेरा थाना क्षेत्र में एक युवती ने शादी का झांसा देकर शारीरिक शोषण और 45 लाख रुपये की ठगी का गंभीर आरोप लगाया है। मामला आदित्यपुर के आदित्य सिंडिकेट सोसाइटी निवासी हर्ष ओझा और उसके परिवार के खिलाफ दर्ज किया गया है।

पीड़िता भालुबासा लाइन नंबर एक की रहने वाली है। उसने आरोप लगाया है कि हर्ष ओझा से उसकी दोस्ती पढ़ाई के दौरान हुई थी और इसी दौरान हर्ष ने शादी का झांसा देकर कई बार शारीरिक संबंध बनाए।बाद में हर्ष ने फास्ट फूड कारोबार शुरू करने के नाम पर युवती से 45 लाख रुपये लिए और उसके नाम पर बैंक से फाइनेंस भी करवाया। युवती का कहना है कि हर्ष के पिता ज्ञान प्रकाश ओझा, चाचा बबलू प्रकाश ओझा और एक अन्य व्यक्ति बूचन पांडेय को भी इस सबकी जानकारी थी।

एक मौके पर जब युवती के माता-पिता शहर से बाहर थे तब हर्ष ने उसके घर में भी संबंध बनाए। अब हर्ष शादी से मुकर रहा है और पैसे भी लौटाने से इनकार कर रहा है।सीतारामडेरा थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है।