इचागढ़ में बकरी चोरी के आरोप में पांच युवकों को ग्रामीणों ने खदेड़ा, की जमकर पिटाई, पुलिस ने बचाया
Jamshedpur news: बकरी चोरी के मामले जमशेदपुर और आसपास के इलाकों में काफी बढ़ता जा रहें हैं और सिर्फ जमशेदपुर ही नहीं बल्कि सरायकेला,पूर्वी सिंहभूम, पश्चिमी सिंहभूम भी इससे छुटा नहीं।यह समस्या न केवल ग्रामीणों के लिए परेशानी का कारण बन गई है, बल्कि इससे उन्हें आर्थिक नुकसान भी हो रहा है। ऐसे में पुलिस और प्रशासन के लिए यह एक बड़ी चुनौती बन गई है कि वे इस तरह की घटनाओं पर लगाम लगा सकें।इसी बीच, सरायकेला जिले के इचागढ़ थाना क्षेत्र में बकरी चोरी के आरोप में पांच युवकों को ग्रामीणों ने खदेड़ दिया और जमकर पिटाई की।

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पांचों को बचाया और उन्हें गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार किए गए पांचों युवक मानगो थाना और आजाद नगर थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं। उनकी पहचान फैज़ल अख्तर, अफरीदी आलम, नन्दलाल, मोहम्मद शाहिद अंसारी, और फुरकान आलम के रूप में हुई है।ग्रामीणों ने बताया कि बकरी चोरी की घटनाएं इलाके में काफी आम हो गई हैं। इससे ग्रामीण काफी परेशान हैं और उन्हें आर्थिक नुकसान भी हो रहा है। पुलिस ने बताया कि इस मामले में कांड दर्ज किया गया है और आगे की जांच की जा रही है। आरोपियों ने बकरी चोरी करने के लिए स्विफ्ट कार का उपयोग किया था और गांव आये थे और जैसे की बकरी को पकड़ने गए ग्रामीणों ने इन्हें धर दबोचा।