जमशेदपुर टाउन हॉल में अहम बैठक : बकरीद को लेकर प्रशासन अलर्ट, डीसी-एसएसपी ने दिए सुरक्षा के पुख्ता निर्देश…

Jamshedpur news: आने वाले ईद-उल-अज़हा (बकरीद) पर्व को लेकर पूर्वी सिंहभूम जिला प्रशासन पूरी तरह से सतर्क है। इसी को लेकर बुधवार को सिदगोड़ा के टाउन हॉल में डीसी कर्ण सत्यार्थी और एसएसपी पीयूष पांडेय ने केन्द्रीय शांति समिति के सदस्यों के साथ बैठक की। उन्होंने सभी से त्योहार को शांतिपूर्ण और आपसी भाईचारे के साथ मनाने की अपील की।
बैठक में डीसी और एसएसपी ने बताया कि बकरीद के समय कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए जिला प्रशासन ने सभी जरूरी कदम उठाए हैं। उन्होंने शांति समिति से कहा कि लोग अफवाहों से दूर रहें और प्रशासन का पूरा सहयोग करें।शांति समिति के सदस्यों ने बैठक में पानी, बिजली, सफाई और असामाजिक तत्वों को लेकर कुछ सुझाव और शिकायतें रखीं। अधिकारियों ने भरोसा दिलाया कि सभी समस्याओं का जल्द समाधान किया जाएगा।
डीसी ने नगर निगम, पेयजल और बिजली विभाग को निर्देश दिया कि सभी इलाकों में सफाई, पानी की सप्लाई और बिजली की व्यवस्था सही तरीके से हो। साथ ही जरूरत पड़ने पर स्ट्रीट लाइट और हाईमास्ट लाइट की मरम्मत भी की जाए।सोशल मीडिया को लेकर डीसी ने कहा कि किसी भी तरह की अफवाह न फैलाएं। सोशल मीडिया पर निगरानी रखने के लिए विशेष टीम तैनात है। अगर कोई भ्रामक या आपत्तिजनक जानकारी मिलती है तो पहले प्रशासन से उसकी पुष्टि करें।
एसएसपी पीयूष पांडेय ने बताया कि पूरे जिले में सुरक्षा के लिए पुलिस बल की तैनाती की जाएगी और जरूरत के अनुसार अतिरिक्त बल भी बुलाया गया है। उन्होंने सभी डीएसपी और थाना प्रभारियों को निर्देश दिया कि वे अपने इलाके में लगातार दौरा करें और धार्मिक स्थलों पर निगरानी रखें।
उन्होंने युवाओं से कहा कि सोशल मीडिया का जिम्मेदारी से उपयोग करें और अगर कहीं कोई संदिग्ध गतिविधि या वस्तु दिखे तो तुरंत स्थानीय थाने को सूचना दें। असामाजिक तत्वों पर सख्त नजर रखी जाएगी।
बैठक में एडीएम अनिकेत सचान, एसडीएम शताब्दी मजूमदार, सिविल सर्जन डॉ. साहिर पाल, एसडीएम घाटशिला सुनील चंद्र, जनसंपर्क पदाधिकारी पंचानन उरांव, सभी बीडीओ, सीओ, नगर निकाय अधिकारी, डीएसपी और थाना प्रभारी मौजूद थे।