IMG 20240905 WA0070
|

12 रबी उल अव्वल के मौके पर रक्तदान शिविर का आयोजन करेगी ह्यूमन वेलफेयर ट्रस्ट

खबर को शेयर करें
IMG 20240905 WA0072

प्यारे नबी करीम सल्लल्लाहु ताला वसल्लम के विलादत के खुशी के मौके पर प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी जमशेदपुर की ह्यूमन वेलफेयर ट्रस्ट 16 सितंबर को सुबह 10:00 बजे से लेकर शाम के 4:00 बजे तक मानगो ओल्ड पुरुलिया रोड स्थित आजाद मैरिज हॉल में रक्तदान शिविर का आयोजन करेगी।

IMG 20240905 WA0071

इस संदर्भ में आज एक प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन उनके कार्यालय में किया गया प्रेस कांफ्रेंस के मौके पर जामा मस्जिद अहले हदीस के इमाम मोहम्मद उमेर, उमर मस्जिद कपाली के इमाम मुश्ताक अहमद नदवी एवं तहरीक ए पैगाम इस्लाम के संस्थापक सैयद सैफुद्दीन असदक मुख्य रूप से मौजूद थे।

IMG 20240905 WA0073

सभी ने एक साथ समाज के लोगों से 16 सितंबर को ईद मिलादुन नबी के मौके पर रक्तदान करने की अपील की है

IMG 20240905 WA0074

इस मौके पर ह्यूमन वेलफेयर ट्रस्ट के अध्यक्ष मतीन उल हक अंसारी ने कहा कि इस रक्तदान शिविर में महिलाओं के लिए भी अलग से व्यवस्था की जाएगी

IMG 20240905 WA0069

वहीं उन्होंने कहा कि किसी भी जरूरतमंद को अगर खून की जरूरत पड़ती है तो उनके नंबर पर ब्लड रिक्विजिशन फॉर्म व्हाट्सएप करें 10 मिनट के अंदर जमशेदपुर के किसी कोने में भी उनकी तंजीम द्वारा खून मुहैया कराई जाएगी।