राजनगर में चूना पत्थर लदे टिप ट्रेलर में भीषण आग, जलकर राख हुआ वाहन…

खबर को शेयर करें
1000196330

Jharkhand: सरायकेला-खरसावां जिला के राजनगर थाना क्षेत्र में बीती रात एक बड़ा हादसा हो गया। राजनगर-जुगसलाई मुख्य मार्ग पर चूना पत्थर से भरे एक टिप ट्रेलर में अचानक आग लग गई। घटना रात लगभग 2 बजे की है जब ट्रेलर राजनगर मोड़ के पास पहुंचा ही था कि उसमें आग लग गई।

जानकारी के मुताबिक आग बहुत तेजी से फैली और कुछ ही समय में पूरा ट्रेलर जलने लगा। स्थानीय लोगों ने तुरंत इसकी सूचना राजनगर थाना और फायर ब्रिगेड को दी। हालांकि फायर ब्रिगेड की टीम करीब एक घंटे देरी से मौके पर पहुंची तब तक ट्रेलर पूरी तरह से जलकर खाक हो चुका था।

फिलहाल पुलिस इस घटना की जांच कर रही है और आग लगने के कारणों का पता लगाने की कोशिश की जा रही है। गनीमत रही कि इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई।