जमशेदपुर के मरीन ड्राइव पर भयंकर सड़क दुर्घटना,2 महिलाएं गंभीर रूप से घायल…
Jamshedpur news: जमशेदपुर के साकची थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें दो महिलाएं गंभीर रूप से घायल हो गईं। यह हादसा मरीन ड्राइव स्थित महाराणा प्रताप चौक के पास हुआ, जब एक तेज रफ्तार ट्रेलर ने स्कूटी सवार दो महिलाओं को टक्कर मार दी।हादसे के बाद घटनास्थल पर अफरा-तफरी मच गई।

स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और घायल महिलाओं को इलाज के लिए टीएमएच अस्पताल भेजा, जहां उनका इलाज जारी है।पुलिस ने ट्रेलर को जब्त कर लिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है। बताया जाता है कि दोनों महिला स्कूटी पर साकची से मानगो की ओर जा रही थीं, तभी यह घटना घटी।