1000301173

जमशेदपुर में भीषण सड़क हादसा: अवैध बालू से भरे हाईवा ने टेंपो को मारी ज़ोरदार टक्कर, चालक गंभीर, लोगों ने किया सड़क जाम…

खबर को शेयर करें
1000301173

Jamshedpur news: सिदगोड़ा थाना क्षेत्र में शुक्रवार देर रात अवैध बालू से भरे एक हाईवा ने टेंपो को टक्कर मार दी। हादसे में टेंपो चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद स्थानीय लोग आक्रोशित हो गए और सड़क पर जाम लगाकर हंगामा करने लगे।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार हाईवा मेन रोड से क्रॉस नंबर 12 की ओर मुड़ रहा था। इसी दौरान लापरवाही से वाहन पीछे करने की कोशिश में उसने पीछे से आ रहे टेंपो को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि टेंपो पूरी तरह पिचक गया और उसका चालक बुरी तरह घायल हो गया। मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत चालक को बाहर निकालकर नजदीकी अस्पताल पहुंचाया।

हादसे के बाद हाईवा का चालक गाड़ी छोड़कर फरार हो गया। इससे गुस्साए लोगों ने सड़क जाम कर दिया और अवैध बालू परिवहन बंद करने की मांग करने लगे। उनका कहना था कि प्रशासन की लापरवाही से आए दिन ऐसे हादसे हो रहे हैं।

सूचना मिलते ही सिदगोड़ा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को समझाकर जाम खुलवाया। पुलिस ने हाईवा को जब्त कर लिया है और फरार चालक की तलाश शुरू कर दी है। अधिकारियों ने आश्वासन दिया है कि अवैध बालू ढुलाई के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

इस घटना से इलाके में तनाव का माहौल बना हुआ है। स्थानीय लोगों ने चेतावनी दी है कि अगर प्रशासन ने ठोस कदम नहीं उठाए तो वे फिर से आंदोलन करेंगे।