जमशेदपुर में ड्यूटी के दौरान गृह रक्षक संजय महाकुड़ का निधन, जादूगोड़ा डीवीसी में थे तैनात

खबर को शेयर करें
1000196081

Jamshedpur news: गृह रक्षा वाहिनी पूर्वी सिंहभूम जमशेदपुर के जवान संख्या-14/29 संजय महाकुड़ का ड्यूटी के दौरान निधन हो गया। वे जादूगोड़ा डीवीसी (DVC) में प्रतिनियुक्त थे जहां अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गई और उन्होंने मौके पर ही अंतिम सांस ली।इस दुखद घटना की जानकारी वहां तैनात अन्य जवानों द्वारा जिला समादेष्टा कार्यालय को दी गई।

बाद में उनका पार्थिव शरीर गृह रक्षक कार्यालय लाया गया जहां जिला समादेष्टा हरिहर सिंह मुंडा, इंस्पेक्टर राजीव कुमार, कंपनी कमांडर सुशील मुर्मू समेत बड़ी संख्या में संघ एवं यूनियन के प्रतिनिधि उपस्थित थे।मृतक को श्रद्धांजलि देते हुए दो मिनट का मौन रखा गया और विधि अनुसार सलामी भी दी गई।

संजय महाकुड़ अपने पीछे पत्नी एक पुत्री और एक छोटे बेटे को छोड़ गए हैं।दाह संस्कार हेतु प्रशासन की ओर से तत्काल 10,000 रुपये की सहायता राशि उनकी पत्नी को प्रदान की गई।इस निधन से विभाग में शोक की लहर है।