1000313370

कोलकाता में भारी बारिश से हाहाकार, करंट लगने से 5 की मौत…

खबर को शेयर करें
1000313370

पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता और आसपास के इलाकों में सोमवार रात से लगातार हो रही तेज बारिश ने शहर का हाल बेहाल कर दिया है। जगह-जगह जलभराव हो गया है और इसी बीच करंट लगने से मंगलवार सुबह पांच लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। घटनाओं के बाद शहर में दहशत और सतर्कता का माहौल है।

नेताजी नगर में फल विक्रेता की मौत
नेताजी नगर इलाके में एक फल विक्रेता की साइकिल फिसलकर बिजली के खंभे से टकरा गई। शॉर्ट सर्किट की वजह से वह करंट की चपेट में आ गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई। बाद में बिजली आपूर्ति बंद कर शव को बाहर निकाला गया।

कालिकापुर, गड़ियाहाट के बालीगंज प्लेस और बिनियापुकुर में भी तीन लोगों की मौत करंट लगने से हुई। वहीं एकबालपुर थाना क्षेत्र में जितेंद्र सिंह (60 वर्ष) मंगलवार सुबह करंट की चपेट में आ गए। उन्हें एसएसकेएम अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

लगातार बारिश से कोलकाता की कई सड़कों पर पानी भर गया है। रेल और मेट्रो सेवाएं बाधित हुई हैं और यातायात भी ठप पड़ा है। दफ्तर और स्कूल जाने वाले लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री सुकांत मजूमदार ने हादसे पर गहरा दुख जताया और राज्य सरकार से पीड़ित परिवारों की तत्काल मदद करने की अपील की।

सीईएससी ने लोगों से अपील की है कि जलजमाव वाली सड़कों पर बिजली के खंभों, पिलर बॉक्स और खुले तारों से दूर रहें। आपात स्थिति में सहायता के लिए 033-3501-1912 नंबर पर संपर्क किया जा सकता है।