घाटशिला में झमाझम बारिश से राहत और आफत दोनों, गोपालपुर सड़क निर्माण अंधेरे में लटका…

खबर को शेयर करें
1000199921

Jamshedpur news: शुक्रवार की शाम घाटशिला में हुई झमाझम बारिश ने जहां लोगों को चिलचिलाती गर्मी से राहत पहुंचाई वहीं शहर के कई हिस्सों में जलजमाव की समस्या ने जनजीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया। तेज बारिश के बाद मुख्य सड़कों पर सन्नाटा पसर गया और लोगों को आवाजाही में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।

बारिश के कारण गोपालपुर मुख्य सड़क, शहीद दिलीप बेसरा चौक, लालडीह, पीएनबी एटीएम और दाहीगोड़ा क्षेत्र जलमग्न हो गया। सबसे ज्यादा परेशानी पंजाब नेशनल बैंक के पास देखने को मिली, जहां कल्वर्ट के जाम हो जाने से पानी सड़कों पर फैल गया और दुकानों में घुस गया।

गोपालपुर ओवरब्रिज से लेकर मुख्य सड़क तक का पूरा इलाका नाले में तब्दील हो गया जिससे राहगीरों और दुकानदारों को भारी नुकसान और असुविधा झेलनी पड़ी।स्थानीय लोगों ने गोपालपुर सड़क की मरम्मत की मांग एक बार फिर से उठाई है। लोगों का कहना है कि 23 मार्च को इस सड़क का शिलान्यास किया गया था लेकिन तीन महीने बीत जाने के बाद भी अब तक निर्माण कार्य शुरू नहीं हो सका है।

हैरानी की बात यह है कि जहां सड़क की हालत अपेक्षाकृत बेहतर थी उस फुलडुंगरी क्षेत्र में पहले काम शुरू कर दिया गया जबकि गोपालपुर की सड़क काफी जर्जर अवस्था में है।

स्थानीय नागरिकों ने नगर प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि नालियों की समय पर सफाई नहीं होने से बारिश का गंदा और बदबूदार पानी सड़क पर फैल गया जिससे आमजन का जीना मुश्किल हो गया है।

जनता ने जल्द से जल्द सड़क मरम्मत और जल निकासी व्यवस्था को दुरुस्त करने की मांग की है ताकि आने वाले दिनों में ऐसी स्थिति से बचा जा सके।