स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी का बड़ा कदम, मानसिक रोगियों के लिए नई उम्मीद…

Jharkhand: झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मुलाकात कर उन्हें कांके स्थित रिनपास (रांची इंस्टीट्यूट ऑफ न्यूरोसाइकेट्री एंड एलाइड साइंसेज) के शताब्दी समारोह में शामिल होने का न्योता सौंपा। मुख्यमंत्री ने इसे सहर्ष स्वीकार कर लिया है।
यह भव्य आयोजन 4 सितंबर को होगा जिसमें देश-विदेश से नामचीन डॉक्टर और विशेषज्ञ हिस्सा लेंगे। इस कार्यक्रम को लेकर मरीजों, डॉक्टरों और आम जनता में खासा उत्साह है।
स्वास्थ्य मंत्री का यह कदम मानसिक स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत करने की दिशा में अहम पहल माना जा रहा है। इससे न केवल झारखंड के मरीजों को बेहतर सुविधाएं मिलेंगी बल्कि राज्य की स्वास्थ्य व्यवस्था को नई पहचान और नई उम्मीद भी मिलेगी।