IMG 20240728 WA0078

विश्व हेपेटाइटिस डे पर स्माइल इंडिया सोसाइटी द्वारा स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन

खबर को शेयर करें

Jamshedpur:- आज 28/7/24 विश्व हेपेटाइटिस डे के अवसर पर, क्रॉस रोड नंबर 5 में स्माइल इंडिया सोसायटी और शिक्षित बेरोजगार सेवा संघ ने एक दिवसीय हेल्थ चेक अप कैंप का आयोजन किया।

Screenshot 20240728 190608 Facebook

इस शिविर का नेतृत्व संस्था के संस्थापक मोहम्मद तहसीन हाशमी ने किया। शिविर में पूर्णिमा नेत्रालय द्वारा आंखों की जांच की गई, जिसमें 15 मोतियाबिंद के मामले पाए गए और 150 से अधिक लोगों ने मुफ्त में स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ उठाया।

Screenshot 20240728 190517 Facebook

कार्यक्रम में प्रमुख अतिथि के रूप में विजय सिंह सोए, सुलतान अहमद, शादाब आलम, सोहैल करीमी, रफफात, मेराज अहमद, नदीम अख़्तर, आफताब भाई, सोनू भाई, और शाहिद अख्तर उपस्थित रहे।

Screenshot 20240728 190454 Facebook

इन सभी ने समाज सेवा और स्वास्थ्य जागरूकता के इस प्रयास की सराहना की और इसे सफल बनाने में सहयोग दिया।

Screenshot 20240728 190536 Facebook

इस आयोजन ने समाज में स्वास्थ्य सेवाओं की पहुंच और जागरूकता को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।