Gulf Training Institute में एनुअल क्रिकेट टूर्नामेंट संपन्न, HVAC टीम बनी चैम्पियन…

जमशेदपुर के ग़ल्फ़ ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट में रविवार को वार्षिक क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन उत्साहपूर्ण माहौल में किया गया। हर साल की तरह इस बार भी कुल छह टीमों ने हिस्सा लिया। दिनभर चले रोमांचक मुकाबलों के बाद फाइनल में HVAC टीम और सेफ़्टी टीम के बीच कड़ा संघर्ष देखने को मिला। शानदार प्रदर्शन करते हुए एचवीएसी टीम ने खिताब अपने नाम किया। टीम की जीत में कोच नदीम सर की रणनीति अहम रही।

कार्यक्रम में आज़ाद नगर थाना के इंस्पेक्टर चंदन सिंह मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद थे। उन्होंने विजेता टीम को चैम्पियन ट्रॉफी और चेक पुरस्कार प्रदान कर खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाया।

संस्थान के डायरेक्टर शेख हाजी फरीदुल्लाह ने मुख्य अतिथि का स्वागत शॉल, बुके और मोमेंटो भेंटकर किया। साथ ही संस्थान की सभी फैकल्टी को भी सम्मानित किया गया।

आयोजन में स्टाफ सदस्यों नाज़िस, रियाज़, नूरुज़्ज़मां, शमशाद, राज, संतोष, उस्मान ज़ैद और मुना अंकल की सक्रिय भागीदारी से कार्यक्रम और भी सफल रहा।

टूर्नामेंट का समापन विजेता एचवीएसी टीम को ट्रॉफी सौंपते हुए उत्साह और तालियों के बीच किया गया।


