DJ पर नाचने को लेकर दूल्हे की हत्या!! गाजीपुर में शादी समारोह बना मातम, दुल्हन बोली- मुझे इंसाफ चाहिए…

Azad Reporter desk: गाजीपुर के दिलदारनगर थाना क्षेत्र के जगदीशपुर गांव में 5 जून की रात एक दिल दहला देने वाली घटना घटी जिसने शादी की खुशियों को मातम में बदल दिया। DJ पर गाने को लेकर हुआ विवाद इतना बढ़ा कि दूल्हे राकेश राम की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। वहीं दूल्हे के पिता ब्रिगेडियर राम गंभीर रूप से घायल हैं और वाराणसी ट्रॉमा सेंटर में भर्ती हैं।बारात रेवतीपुर थाना क्षेत्र के त्रिलोकपुर गांव से आई थी।
द्वार पूजा के बाद जैसे ही जयमाल के वक्त DJ पर डांस शुरू हुआ, कुछ गानों को लेकर घरातियों और बारातियों के बीच कहासुनी शुरू हो गई। झगड़ा इस हद तक बढ़ा कि दूल्हे के पिता ने बीच-बचाव की कोशिश की, मगर उल्टा उन्हें ही पीट दिया गया।
जब दूल्हा राकेश अपने पिता को बचाने नीचे उतरा तभी ‘पप्पू’ नाम के एक युवक ने देसी तमंचे की बट से उसके सिर पर जोरदार वार कर दिया। वहां मौजूद अन्य आरोपियों ने भी उसे बुरी तरह पीटा। गंभीर हालत में राकेश और उसके पिता को अस्पताल ले जाया गया लेकिन राकेश ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।
इस हृदयविदारक घटना के बाद दुल्हन राजकुमारी का रो-रो कर बुरा हाल है। उसने मीडिया से कहा,”मेरी शादी की रात मेरा जीवन उजड़ गया। DJ पर नाचने की छोटी सी बात पर मेरे पति की जान ले ली गई। मुझे सिर्फ इंसाफ चाहिए।”
परिवार की तहरीर पर पुलिस ने पप्पू समेत आठ आरोपियों विनोद, मोनू, बाघा, विशाल, प्रदीप, विपिन, सकलू के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। एक आरोपी विशाल को असलहे के साथ गिरफ्तार कर लिया गया है।दूल्हे के पिता ने भी प्रशासन से मदद की गुहार लगाई है। उन्होंने कहा,”बेटे की शादी के लिए खेत गिरवी रखे, भैंस बेची, कर्ज लिया… और अब बेटे की अर्थी उठी।”

