1000291366

GST सुधार के बाद सरकार का नया प्लान, अमेरिकी टैरिफ से Exporters को मिलेगी बड़ी राहत…

खबर को शेयर करें
1000291366

Azad Reporter desk: केंद्र सरकार ने जीएसटी में सुधार के बाद अब अमेरिकी टैरिफ से परेशान भारतीय Exporters को राहत देने की तैयारी शुरू कर दी है। सूत्रों के अनुसार टेक्सटाइल, रत्न और आभूषण जैसे सेक्टरों को सहारा देने के लिए एक विशेष राहत पैकेज लाने की योजना बनाई जा रही है।

यह पैकेज छोटे exporters की मुश्किलें कम करने, नौकरियों को बचाने और नए बाजार तलाशने में मदद करेगा। कोविड-19 के समय एमएसएमई को जिस तरह राहत दी गई थी उसी तर्ज पर यह पैकेज तैयार हो रहा है। साथ ही बजट में घोषित एक्सपोर्ट प्रमोशन मिशन को भी तेज़ी से लागू करने पर जोर दिया जा रहा है।

अमेरिका ने हाल ही में भारत के कई उत्पादों पर 50% तक का टैरिफ लगाया है। इनमें से 25% टैरिफ रूस से तेल खरीदने की पेनल्टी के तौर पर जोड़ा गया है। इस फैसले का असर टेक्सटाइल, रत्न-आभूषण, चमड़ा, जूते, रसायन, इंजीनियरिंग सामान, कृषि और समुद्री उत्पाद जैसे सेक्टरों पर पड़ा है।

सरकार का ध्यान छोटे exporters की नकदी और पूंजी की कमी दूर करने, रोजगार सुरक्षित रखने और उत्पादन बिना रुकावट जारी रखने पर है। साथ ही नए बाजार खोजने की दिशा में भी कदम उठाए जाएंगे।

यह पैकेज न सिर्फ मौजूदा चुनौतियों को कम करेगा बल्कि आने वाले समय में भारत के वैश्विक व्यापार को और मजबूत बनाने में मददगार साबित होगा।