मानगो में डबल हत्याकांड मामले में सरकारी गवाह लाल बाबू को मिला जान से मार देने की धमकी, वरीय पुलिस अधीक्षक से मिलकर लगाई सुरक्षा की गुहार।

8 दिसंबर 2023 एक ऐसा दिन जब जमशेदपुर का मानगो गोलियों की तरत्राहत से गूंज उठा था।मानगो के जवाहर नगर गुलाब बाग के पास हुए गोलीकांड में शहजाद उर्फ टांडा एवं टाइगर मोबाइल जवान रामदेव महतो की मौत हो गई थी

इस मामले में मौके पर मौजूद मोहम्मद सोहराब उर्फ लाल बाबू को सरकारी गवाह बनाया गया है।इस हत्याकांड में कई आरोपियों को पुलिस ने पकड़कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

वही आज इस मामले के गवाह मोहम्मद सोहराब उर्फ लाल बाबू आजाद नगर थाना पहुंचे और उन्होंने कहा कि जेल में बंद आरोपी चौड़ा राजू उन्हें जान से मारने की धमकी दे रहा है। इस संदर्भ में उन्होंने एसएसपी से भी मुलाकात की है और प्रशासन से अपनी सुरक्षा की गुहार लगाई है।