अहमदाबाद विमान हादसे के बाद सरकार सख्त, ड्रीमलाइनर 787-8 विमानों को उड़ानों से हटाने पर विचार…

खबर को शेयर करें
1000199237 1

Azad Reporter desk: अहमदाबाद में एयर इंडिया का बोइंग 787-8 ड्रीमलाइनर विमान क्रैश हो गया जिसमें 241 लोगों की मौत हो गई। यह हादसा विमान के उड़ान भरने के कुछ ही सेकंड बाद हुआ। सिर्फ एक शख्स ही बच पाया जिससे अस्पताल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुलाकात की। गृह मंत्री अमित शाह भी पीएम मोदी के साथ अहमदाबाद पहुंचे और पीड़ितों से मिले।

इस हादसे के बाद सरकार अब बोइंग ड्रीमलाइनर 787-8 विमान को उड़ानों से हटाने पर विचार कर रही है। सरकार यात्रियों की सुरक्षा को देखते हुए इस फैसले पर आगे बढ़ सकती है। पहले इन विमानों की पूरी जांच होगी उसके बाद तय किया जाएगा कि ये उड़ान के लिए सुरक्षित हैं या नहीं।

सिर्फ विमान नहीं एयर इंडिया के रखरखाव की प्रक्रिया की भी जांच हो सकती है कि कहीं कोई लापरवाही तो नहीं हुई।एविएशन एक्सपर्ट्स का कहना है कि हो सकता है विमान के दोनों इंजन काम नहीं कर रहे हों या फिर कोई पक्षी विमान से टकराया हो जिससे हादसा हुआ।

बोइंग कंपनी का भी बयान सामने आया है जिसमें कहा गया है कि वे एयर इंडिया के संपर्क में हैं और जांच में मदद कर रहे हैं।बता दें कि बोइंग कंपनी के ड्रीमलाइनर विमानों में अब तक 1 अरब से ज्यादा लोग सफर कर चुके हैं लेकिन इस हादसे ने कंपनी की छवि पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं।