जमशेदपुर ग्रामीण क्षेत्र के किसानों के लिए खुशखबरी, महुलिया लैंपस में उन्नत धान बीज 50% अनुदान पर उपलब्ध…

Jamshedpur news: जमशेदपुर के ग्रामीण प्रखंड क्षेत्र के किसानों के लिए राहत भरी खबर है। खरीफ मौसम की खेती के लिए महुलिया लैंपस में उन्नत किस्म का धान बीज उपलब्ध कराया गया है। किसानों को यह बीज 50 प्रतिशत अनुदान पर दिया जा रहा है।
महुलिया लैंपस के कर्मचारियों के अनुसार, लैंपस में 10 क्विंटल एमटीयू-7029 सवर्ण किस्म का धान बीज रखा गया है। अनुदान के तहत किसानों को यह बीज मात्र 19.50 रुपये प्रति किलो की दर से दिया जा रहा है। एक पैकेट में 25 किलो बीज है।
बीज प्राप्त करने के लिए किसानों को आधार कार्ड, खतियान और मोबाइल नंबर के साथ लैंपस में आना अनिवार्य है। हालांकि शनिवार को सिर्फ एक किसान ने लैंपस से दो बोरी धान बीज खरीदा।
सरकार की यह योजना छोटे और मध्यम किसानों के लिए काफी लाभकारी साबित हो रही है क्योंकि बाजार में अन्य उन्नत बीजों की कीमत काफी अधिक है। एमटीयू-7029 किस्म न केवल किफायती है बल्कि उत्पादन के लिहाज से भी काफी बेहतर मानी जाती है।
लैंपस कर्मचारियों ने किसानों से अपील की है कि वे समय पर बीज प्राप्त कर खेती की तैयारी करें ताकि उन्हें अधिक उत्पादन और अच्छी आमदनी मिल सके।