10वीं पास उम्मीदवारों के लिए खुशखबरी! पलामू में 585 पदों पर सीधी बहाली…

Azad Reporter desk: सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद पलामू जिले में फोर्थ ग्रेड के 585 पदों पर बहाली की प्रक्रिया शुरू हो गई है। इसके लिए पलामू के उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी कार्यालय की ओर से आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी किया गया है जिसे जिले की एनआईसी वेबसाइट पर अपलोड किया गया है।
गौरतलब है कि फरवरी 2025 में सुप्रीम कोर्ट के हस्तक्षेप के बाद पलामू में लगभग 250 फोर्थ ग्रेड कर्मचारियों को सेवा से हटा दिया गया था। उसी आदेश में कोर्ट ने छह महीने के भीतर बहाली प्रक्रिया पूरी करने का निर्देश दिया था जिसके तहत अब यह नई बहाली हो रही है।
विभागवार पदों का विवरण—
•समाहरणालय – 132 पद
•जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय – 273 पद
•स्वास्थ्य विभाग – 151 पद
•जिला सहकारिता कार्यालय – 03 पद
•वन प्रमंडल कार्यालय – 26 पद
आवेदन प्रक्रिया और जरूरी शर्तें—
•अंतिम तिथि: 5 जुलाई 2025
•आवेदन का माध्यम: केवल निबंधित डाक द्वारा
•शैक्षणिक योग्यता: न्यूनतम 10वीं पास
•अनिवार्यता: साइकिल चलाने का ज्ञान अनिवार्य
•नियोजनालय में निबंधन: आवश्यक
•अंक समान होने पर: अधिक उम्र वाले उम्मीदवार को प्राथमिकता
•स्थानीय अभ्यर्थियों को वरीयता: अंक और उम्र समान होने पर पलामू के निवासियों को प्राथमिकता
आरक्षण व शुल्क विवरण—
•विज्ञापन संख्या 2/2010 के अंतर्गत आवेदन कर चुके उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में 15 वर्षों की छूट दी जाएगी।
परीक्षा शुल्क—
•सामान्य, पिछड़ा व अति पिछड़ा वर्ग – ₹250
•अनुसूचित जाति, जनजाति व महिलाएं – ₹125
•शुल्क का भुगतान: पोस्टल ऑर्डर या बैंक ड्राफ्ट के माध्यम सेचयन पूरी तरह 10वीं कक्षा के प्राप्त अंकों के आधार पर किया जाएगा। मेधा सूची तैयार की जाएगी और समान अंक एवं उम्र की स्थिति में जिले के निवासी को प्राथमिकता दी जाएगी। चयन हेतु कुल पदों की संख्या से दोगुनी संख्या में पैनल तैयार किया जाएगा।
उम्मीदवार आवेदन प्रपत्र और दिशा-निर्देश पलामू जिले की एनआईसी वेबसाइट https://palamu.nic.in से प्राप्त कर सकते हैं। आवेदन भेजने से पहले दिशा-निर्देशों को ध्यानपूर्वक पढ़ना अनिवार्य है।
NOTE: आवेदन केवल पंजीकृत डाक द्वारा स्वीकार किए जाएंगे। व्यक्तिगत रूप से या अन्य माध्यम से भेजे गए आवेदन अस्वीकार कर दिए जाएंगे।