1000288827

छठ और दिवाली पर रेल यात्रियों को तोहफ़ा : गोंदिया-Patna और दुर्ग-Patna के बीच चलेगी स्पेशल ट्रेन…

खबर को शेयर करें
1000288827

Azad Reporter desk: छत्तीसगढ़, झारखंड और बिहार के रेल यात्रियों के लिए बड़ी खुशखबरी है। रेलवे ने छठ और दिवाली के मौके पर विशेष ट्रेनों की घोषणा की है। इन ट्रेनों से यात्रियों को घर जाने और लौटने में बड़ी राहत मिलेगी।

गोंदिया से पटना के बीच छठ पूजा स्पेशल ट्रेन 23 और 24 अक्टूबर को गोंदिया से तथा 24 और 25 अक्टूबर को पटना से चलेगी। यह ट्रेन रांची, बोकारो, गोमो और कोडरमा होते हुए पटना पहुंचेगी।

  • 08897 गोंदिया–पटना स्पेशल : गोंदिया से दोपहर 12:30 बजे रवाना होगी और अगले दिन सुबह 11:00 बजे पटना पहुंचेगी।
  • 08898 पटना–गोंदिया स्पेशल : पटना से शाम 6:10 बजे खुलेगी और तीसरे दिन अलसुबह 3:00 बजे गोंदिया पहुंचेगी।

इस ट्रेन में पाँच सामान्य, आठ स्लीपर, दो थर्ड एसी और एक सेकंड एसी कोच होंगे। टिकट बुकिंग शुरू हो चुकी है।

दुर्ग–पटना दिवाली स्पेशल ट्रेन
यात्रियों की सुविधा के लिए दुर्ग से पटना के बीच दिवाली स्पेशल ट्रेन भी चलाई जाएगी। यह ट्रेन 19 अक्टूबर को दुर्ग से और 20 अक्टूबर को पटना से रवाना होगी।

•08795 दुर्ग–पटना स्पेशल : दुर्ग से दोपहर 2:50 बजे चलेगी और अगले दिन शाम 4:30 बजे पटना पहुंचेगी।
•08796 पटना–दुर्ग स्पेशल : पटना से शाम 6:10 बजे रवाना होगी और अगले दिन रात 11:20 बजे दुर्ग पहुंचेगी।

इस ट्रेन में आठ स्लीपर, पाँच सामान्य, दो थर्ड एसी और एक सेकंड एसी कोच होंगे।

इन दोनों स्पेशल ट्रेनों का ठहराव रांची, हटिया, बोकारो, धनबाद, जसीडीह, झाझा, किउल, मोकामा, बख्तियारपुर, पटना साहिब सहित प्रमुख स्टेशनों पर रहेगा।

रेलवे ने बताया है कि त्योहारी भीड़ को देखते हुए ये स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही हैं और टिकटों की बुकिंग पहले आओ-पहले पाओ के आधार पर हो रही है।