1000288735

घाटशिला उपचुनाव : दिवंगत मंत्री रामदास सोरेन के बेटे सोमेश सोरेन होंगे JMM के उम्मीदवार, पिता की राह पर चलने का लिया संकल्प…

खबर को शेयर करें
1000288735

Jamshedpur news: झामुमो के दिवंगत मंत्री रामदास सोरेन के निधन के बाद अब घाटशिला विधानसभा सीट पर उपचुनाव होना है। पार्टी ने इस बार उनके बड़े बेटे सोमेश सोरेन को उम्मीदवार बनाने का निर्णय लिया है। विधानसभा कमेटी ने सर्वसम्मति से उनके नाम पर मुहर लगाते हुए इसकी जानकारी पार्टी आलाकमान को भेज दी है।

सोमेश सोरेन ने पिता के निधन के बाद जिम्मेदारी उठाने का संकल्प लिया है। उन्होंने कहा कि उनके पिता ने कम समय में अपने कार्य और समर्पण से घाटशिला में अलग पहचान बनाई थी। अब उनकी भी यही कोशिश रहेगी कि क्षेत्र की जनता की समस्याओं को समझकर उनका समाधान किया जाए।

सोमेश ने सोशल मीडिया पर पिता की तस्वीर को नमन किया और मां का आशीर्वाद लिया। साथ ही उन्होंने दिशोम गुरु शिबू सोरेन को भी प्रणाम कर चुनावी सफर की शुरुआत की। कार्यकर्ताओं से अपील करते हुए सोमेश ने कहा कि राजनीति कोई सिखाई नहीं जाती बल्कि हालात और परिस्थिति इंसान को आगे बढ़ाते हैं।

पूर्वी सिंहभूम जिला संयोजक प्रमुख बाघराय मार्डी ने विश्वास जताया कि कार्यकर्ता एकजुट होकर सोमेश को विजय दिलाएंगे। उनका कहना है कि जिस तरह जनता का रुझान देखने को मिल रहा है उससे साफ है कि झामुमो की जीत तय है।

झारखंड की राजनीति में यह परंपरा रही है कि किसी विधायक या मंत्री के निधन के बाद उनके परिवार से किसी सदस्य को जिम्मेदारी दी जाती है। उदाहरण के तौर पर दिवंगत मंत्री जगन्नाथ महतो की जगह उनकी पत्नी बेबी देवी को और हाजी हुसैन अंसारी के निधन के बाद उनके बेटे हाफिजुल हसन को मंत्री पद की जिम्मेदारी सौंपी गई थी।

अब सभी की निगाहें इस पर टिकी हैं कि क्या पार्टी आलाकमान सोमेश सोरेन को न सिर्फ उम्मीदवार बल्कि भविष्य में मंत्री पद की भी जिम्मेदारी सौंपेगा।