घाटशिला उपचुनाव : बाबूलाल सोरेन बनाम सोमेश सोरेन, मुकाबला होगा कड़ा…

Jamshedpur news: घाटशिला उपचुनाव में इस बार भाजपा के बाबूलाल सोरेन और झामुमो के उम्मीदवार सोमेश सोरेन के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिल सकता है। पिछली बार हुए विधानसभा चुनाव में बाबूलाल सोरेन दूसरे नंबर पर रहे थे। वे लंबे समय से इस क्षेत्र में सक्रिय रहकर जनता की सेवा करते आ रहे हैं। ऐसे में भाजपा के लिए उनका टिकट काटना आसान नहीं होगा।
वहीं झामुमो प्रत्याशी और रामदास सोरेन के बड़े पुत्र सोमेश सोरेन सहानुभूति वोटों के सहारे मैदान में उतर रहे हैं। चर्चा यह है कि उन्हें जिताने के लिए झामुमो पूरी ताकत झोंक सकता है।
भाजपा नेता चंपाई सोरेन के लिए भी यह उपचुनाव एक बड़ी राजनीतिक परीक्षा माना जा रहा है। झामुमो छोड़कर भाजपा में शामिल हुए चंपाई ने पिछली बार विधानसभा चुनाव से पहले खुद के लिए अपने पुत्र और खरसावां सीट के लिए तीन टिकट की मांग की थी। हालांकि जीत केवल चंपाई सोरेन को ही मिल पाई थी।
अब सबकी नजर इस बात पर टिकी है कि घाटशिला उपचुनाव में जनता किसे चुनती है क्या बाबूलाल अपनी पकड़ मजबूत कर पाएंगे या फिर सोमेश सहानुभूति लहर का फायदा उठाकर बाजी मारेंगे। फिलहाल चुनाव को लेकर क्षेत्र में तरह-तरह की चर्चाएं तेज हैं।

