1000287326

घाटशिला उपचुनाव!! 17 सितंबर तक मतदाता सूची में जोड़ सकेंगे नाम, इस बार होंगे 300 मतदान केंद्र…

खबर को शेयर करें
1000287326

Jamshedpur news: पूर्वी सिंहभूम जिला प्रशासन ने घाटशिला विधानसभा उपचुनाव की तैयारी शुरू कर दी है। यह सीट झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) के विधायक और राज्य के शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन के निधन के बाद खाली हुई थी। इस सीट पर जेएमएम से रामदास सोरेन के पुत्र सोमेश सोरेन और भाजपा से पूर्व सीएम चंपई सोरेन के पुत्र बाबूलाल सोरेन का नाम सामने आ रहा है।

उपचुनाव को लेकर मतदाता सूची का पुनरीक्षण शुरू कर दिया गया है। मंगलवार को मतदाता सूची का प्रारूप प्रकाशित कर दिया गया। 17 सितंबर तक लोग इसमें नाम जोड़ने या गलत नाम हटाने के लिए दावा और आपत्ति दर्ज करा सकते हैं। अंतिम मतदाता सूची 29 सितंबर को प्रकाशित होगी।

इस बार घाटशिला विधानसभा क्षेत्र में 300 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। पिछली बार 291 केंद्र थे यानी 9 केंद्र बढ़ाए गए हैं। इनमें घाटशिला में 4, मुसाबनी में 3 और धालभूमगढ़ व घोराबंधा में एक-एक नया केंद्र शामिल है। कुल 218 भवनों में मतदान केंद्र बनाए गए हैं।

फिलहाल क्षेत्र में 2,51,367 मतदाता हैं। इनमें 1,23,314 पुरुष, 1,28,050 महिला और 3 थर्ड जेंडर मतदाता शामिल हैं।

कुछ जर्जर भवनों के कारण 4 मतदान केंद्रों को सुरक्षित भवनों में शिफ्ट किया गया है। अब मतदान दयाराम जैन प्राथमिक विद्यालय दाहीगोड़ा की जगह पंचायत भवन गोपालपुर, उत्क्रमित मध्य विद्यालय लेदा की जगह प्राथमिक विद्यालय दुबराजपुर, प्राथमिक विद्यालय पहाड़पुर की जगह प्राथमिक विद्यालय महताम और पूर्व प्राथमिक विद्यालय सरबिला (धालभूमगढ़) की जगह उच्च विद्यालय सुंदरडीह में होगा।

01 जुलाई 2025 को 18 साल पूरे कर चुके युवा प्रपत्र-6 भरकर मतदाता सूची में नाम जुड़वा सकते हैं। नाम सुधार के लिए प्रपत्र-8 और नाम हटाने/स्थानांतरण के लिए प्रपत्र-7 भरना होगा। आवेदन ऑनलाइन https://voters.eci.gov.in या Voter Helpline App के जरिए किया जा सकता है। इसके अलावा संबंधित BLO/ERO/AERO के कार्यालय में भी आवेदन जमा किया जा सकता है।