cc261fae 2f49 4376 8235 d0b4c02f9628Website Photo Size
| |

बाबा अमरनाथ यात्रा के लिए हो जाएं तैयार, जुलाई से होगी शुरुआत… 

खबर को शेयर करें

Jamshedpur news: बाबा अमरनाथ की इस साल की वार्षिक यात्रा 3 जुलाई से शुरू होगी और 9 अगस्त को रक्षा बंधन वाले दिन संपन्न होगी। इस बार यात्रा की अवधि 38 दिन की होगी। यह फैसला उपराज्यपाल मनोज सिन्हा की अध्यक्षता में राजभवन जम्मू में हुई श्री अमरनाथ जी श्राइन बोर्ड की 48 वीं बैठक में लिया गया।यात्रा दोनों मार्गों अनंतनाग जिले में पहलगाम ट्रैक और गांदरबल जिले में बालटाल मार्ग से एक साथ शुरू होगी।

श्री अमरनाथ जी यात्रा-2025 के लिए श्रद्धालुओं की संभावित वृद्धि को देखते हुए बैठक में जम्मू, श्रीनगर और अन्य स्थानों पर केंद्रों में ठहरने की क्षमता में वृद्धि के उपायों पर चर्चा की गई।बैठक में यह भी चर्चा हुई कि बालटाल, पहलगाम, नुनवान, पंथा चौक श्रीनगर में श्रद्धालुओं के लिए सुविधाओं को उपयुक्त रूप से बढ़ाया जाना चाहिए। संबंधित विभागों द्वारा जारी विभिन्न निर्माण कार्यों पर प्रगति की समीक्षा करते हुए उपराज्यपाल ने यात्रा के दौरान विभिन्न स्थानों पर पर्याप्त व्यवस्था और आवश्यक सुविधाओं के लिए कदम उठाने पर बल दिया।