1000203863

पूर्वी सिंहभूम में मतदान केंद्रों की जियो फेंसिंग शुरू, अब डिजिटल सुरक्षा घेरे में होगा लोकतंत्र…

खबर को शेयर करें
1000203863

Jamshedpur news: पूर्वी सिंहभूम जिले में आगामी चुनावों को पारदर्शी और सुरक्षित बनाने की दिशा में बड़ा कदम उठाया गया है। जिले के सभी 6 विधानसभा क्षेत्रों के मतदान केंद्रों की जियो फेंसिंग प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। इस कार्य को लेकर बुधवार को साकची स्थित रविन्द्र भवन सभागार में एक दिवसीय हैंड ऑन प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया।

जिला निर्वाचन पदाधिकारी कर्ण सत्यार्थी के निर्देश पर आयोजित इस प्रशिक्षण में बीएलओ सुपरवाइजर, अमीन, आवास समन्वयक और कंप्यूटर ऑपरेटर शामिल हुए। सभी प्रतिभागियों को मास्टर ट्रेनर के रूप में प्रशिक्षित किया गया। कार्यक्रम का संचालन उप निर्वाचन पदाधिकारी प्रियंका सिंह ने किया।

प्रशिक्षण के दौरान प्रतिभागियों को नजरी नक्शा, की मैप, गूगल मैप और CAD व्यू की तकनीकी जानकारी दी गई। इसके अलावा टर्निंग पॉइंट, नक्शा की परिभाषा और CAD व्यू के व्यावहारिक उपयोग को PPT के माध्यम से समझाया गया। इसके बाद 12 टीमों में बंटे प्रतिभागियों ने टैगोर एकेडमी (मतदान केंद्र संख्या 170, 171) और विवेकानंद उच्च विद्यालय, चेनाब रोड (मतदान केंद्र संख्या 172, 173) पर जाकर जियो फेंसिंग का फील्ड अभ्यास किया। इस कार्य की जांच चार करेक्शन टीमों द्वारा की गई।

कार्यक्रम के अंत में पूरी प्रक्रिया की तारीखवार कार्य योजना साझा की गई जो इस प्रकार है—

•बीएलओ व सुपरवाइजर प्रशिक्षण: 16 से 21 जून 2025

•नजरी नक्शा व टर्निंग पॉइंट तैयार करना: 23 से 28 जून 2025

•AERO/ERO द्वारा जांच: 1 से 5 जुलाई 2025

•मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी को डेटा व नक्शा भेजना: 7 जुलाई 2025

•ERO Net पर डेटा अपडेट: 14 से 19 जुलाई 2025

यह पूरी प्रक्रिया आगामी चुनावों को पारदर्शी, सुरक्षित और तकनीकी रूप से सुदृढ़ बनाने की दिशा में एक अहम पहल मानी जा रही है। जियो फेंसिंग से मतदान केंद्रों की भौगोलिक स्थिति की सटीक पहचान होगी जिससे चुनाव प्रबंधन और निगरानी व्यवस्था और बेहतर होगी।