कपाली में दोस्ती हुई दुश्मनी में तब्दील, दोस्त ने ही दोस्त पर किया धारदार चाकू से हमला, MGM अस्पताल में हैं इलाज़रत…

जमशेदपुर से सटे कपाली के ताजनगर फॉरेस्ट एरिया से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। यहां बीते रात यानी कि 13 अक्टूबर की रात करीब 8:30 बजे फैजान नामक एक युवक ने अपने ही दोस्त मोहम्मद इरशाद अंसारी पर धारदार चाकू से हमला कर दिया।
इरशाद के जीजा मुद्दसिर इकबाल से मिली जानकारी के मुताबिक इरशाद और फैजान आपस में अच्छे दोस्त थे। दोनों के बीच एक मामूली बात पर बहस हुई जो धीरे-धीरे इतनी बढ़ गई कि फैजान गुस्से में आ गया और धारदार चाकू से इरशाद पर वार कर दिया। उनके दिए गए जानकारी के मुताबिक इरशाद को कई जगह चोट लगी है लेकिन गंभीर रूप से पेट में चोट आई है।
मुद्दसिर इकबाल ने ये भी बताया कि इस घटना के वक्त इरशाद और फैजान के अन्य दोस्त भी मौके पर मौजूद थे लेकिन कोई भी इरशाद को बचाने की कोशिश नहीं कर रहा था। घायल इरशाद को फिलहाल जमशेदपुर के MGM अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उसका इलाज जारी है।
साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि उन्होंने अब तक इस घटना का कंप्लेंट दर्ज नहीं किया है लेकिन जल्द ही कपाली थाना में इसका कंप्लेंट दर्ज करेंगे।


