मानगो के प्रोफेसर अब्दुल बारी लाइब्रेरी में निशुल्क स्वास्थ्य शिविर
मानगो के प्रोफेसर अब्दुल बारी लाइब्रेरी में निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन, कुल 102 लोगों ने उठाया फायदा।
आज मानगो आजाद नगर मदीना मस्जिद के निकट प्रोफेसर अब्दुल बारी लाइब्रेरी में मदीना क्लीनिक के द्वारा एक निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया था इस स्वास्थ्य सेवा में तमोलिया स्थित ब्रह्मानंद अस्पताल के माहिरीन डॉक्टर उपस्थित थे जिनमें मुख्य रूप से कार्डियोलॉजिस्ट डाक्टर अखलाक अहमद, जनरल फिजिशियन डाक्टर सुभाशीष डे, डेंटिस्ट डाक्टर जेबा नाहिद काजमी उपस्थित थी।

कैंप का आयोजन कर रहे हैं इरफान आलम ने बताया कि इस कैंप में निशुल्क ब्लड शुगर ब्लड प्रेशर एक एवं दांत से जुड़े रोगों का इलाज किया गया है और इस कैंप में कुल 102 लोगों ने आकर इस सेवा का फायदा उठाया है।
लाइब्रेरी के संचालक काशिफ रजा खान ने बताया कि यह कैंप पूरी तरह से निशुल्क है और इसमें उनकी संस्था के द्वारा मुफ्त में दवाइयां भी दी गई है
इस कैंप को कामयाब बनाने में मुख्य रूप से मकसूद कमाल बबलू, इश्तियाक अहमद, साजिद अख्तर, गुलाम अहमद ने एहम योगदान दिया
