IMG 20250422 WA0026

टाटा नगर रेलवे स्टेशन पर GNRF की ओर से मुफ्त पेयजल सेवा की शुरुआत

खबर को शेयर करें

टाटा नगर रेलवे स्टेशन पर इस भीषण गर्मी को देखते हुए GNRF (गरीब नवाज़ रिलीफ फाउंडेशन) की टीम ने एक नेक और सराहनीय कदम उठाया है। गरीब नवाज़ रिलीफ फाउंडेशन, जो दावत ए इस्लामी इंडिया की एक शाखा है और अपने खिदमात के लिए मशहूर है, अब GNRF ने यात्रियों की खिदमत में एक नई मिसाल कायम की है। अब टाटा नगर रेलवे स्टेशन 3 महीने तक मुफ्त पेयजल की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी, ताकि गर्मी की वजह से पानी की कमी न हो और हर यात्री महफूज़ रह सके।

1001838277

रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की बढ़ती तादाद और पानी के लिए होने वाली भीड़ को नज़र में रखते हुए, GNRF की टीम ने जनरल बोगी के पास एक स्टॉल लगाया है। इस स्टॉल पर यात्रियों को मुफ्त पानी मुहैया कराया जाएगा। खास तौर पर बुज़ुर्ग, बच्चों के लिए यह खिदमत बेहद फायदेमंद साबित होगी, जो खुद से पानी नहीं ले सकते।

1001837859

GNRF की इस खिदमत-ए-खल्क की पहल वाकई काबिल-ए-तारीफ है। यह फाउंडेशन न सिर्फ यात्रियों की मुश्किलात को आसान कर रहा है, बल्कि इंसानियत की मिसाल भी कायम कर रहा है। ऐसी नेक कोशिशें समाज में भाईचारा और मुहब्बत को बढ़ावा देती हैं। GNRF की इस जज़्बे और मेहनत को सलाम करते हैं, जो बिना किसी स्वार्थ के लोगों की खिदमत में दिन-रात लगे हुए हैं।

1001838303