टाटा नगर रेलवे स्टेशन पर GNRF की ओर से मुफ्त पेयजल सेवा की शुरुआत
टाटा नगर रेलवे स्टेशन पर इस भीषण गर्मी को देखते हुए GNRF (गरीब नवाज़ रिलीफ फाउंडेशन) की टीम ने एक नेक और सराहनीय कदम उठाया है। गरीब नवाज़ रिलीफ फाउंडेशन, जो दावत ए इस्लामी इंडिया की एक शाखा है और अपने खिदमात के लिए मशहूर है, अब GNRF ने यात्रियों की खिदमत में एक नई मिसाल कायम की है। अब टाटा नगर रेलवे स्टेशन 3 महीने तक मुफ्त पेयजल की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी, ताकि गर्मी की वजह से पानी की कमी न हो और हर यात्री महफूज़ रह सके।

रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की बढ़ती तादाद और पानी के लिए होने वाली भीड़ को नज़र में रखते हुए, GNRF की टीम ने जनरल बोगी के पास एक स्टॉल लगाया है। इस स्टॉल पर यात्रियों को मुफ्त पानी मुहैया कराया जाएगा। खास तौर पर बुज़ुर्ग, बच्चों के लिए यह खिदमत बेहद फायदेमंद साबित होगी, जो खुद से पानी नहीं ले सकते।

GNRF की इस खिदमत-ए-खल्क की पहल वाकई काबिल-ए-तारीफ है। यह फाउंडेशन न सिर्फ यात्रियों की मुश्किलात को आसान कर रहा है, बल्कि इंसानियत की मिसाल भी कायम कर रहा है। ऐसी नेक कोशिशें समाज में भाईचारा और मुहब्बत को बढ़ावा देती हैं। GNRF की इस जज़्बे और मेहनत को सलाम करते हैं, जो बिना किसी स्वार्थ के लोगों की खिदमत में दिन-रात लगे हुए हैं।
