1000203851

सरायकेला कांड्रा पेट्रोल पंप में 5480 रुपए की ठगी, कार व जार में भरवाया पेट्रोल , फ्रॉड एप्प से Paytm किया, पूरी घटना CCTV कैमरा में कैद…

खबर को शेयर करें
1000203851

Jharkhand: सरायकेला जिले के कांड्रा थाना क्षेत्र के बिकानीपुर में स्थित इंडियन ऑयल के गुप्ता ऑटो मोबाइल पेट्रोल पंप पर बुधवार दोपहर एक बड़ी ठगी की घटना हुई। एक ग्राहक अपनी हुंडई कार में और एक जार में कुल 5480 रुपये का पेट्रोल भरवाया। पेट्रोल भरवाने के बाद उसने पेटीएम से भुगतान दिखाया लेकिन वह पेमेंट किसी फ्रॉड ऐप से किया गया था।

जब तक पेट्रोल पंप का स्टाफ पेमेंट की पुष्टि के लिए अंदर गया तब तक वह ग्राहक मौके से फरार हो गया। इस घटना से पेट्रोल पंप को आर्थिक नुकसान हुआ है।

पंपकर्मी ने बताया कि पेट्रोल भरते समय उसने कार के अंदर कई अलग-अलग नंबर प्लेट भी देखे। संदेह होने पर इसकी सूचना पंप मालिक सुबोध गुप्ता को दी गई। उन्होंने तुरंत कांड्रा थाना में शिकायत दर्ज कराई है।

घटना की पूरी तस्वीरें सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई हैं जिसमें आरोपी का चेहरा भी साफ नजर आ रहा है। पुलिस अब जांच कर रही है और आरोपी की तलाश में जुटी हुई है।