मानगो में फ्लैट देने के नाम पर 18.5 लाख की ठगी, पीड़िता ने मानगो थाना में दर्ज कराया केस…

खबर को शेयर करें
1000190085

Jamshedpur news: मानगो के ओल्ड पुरुलिया रोड स्थित कुंवर बस्ती में एक बड़ी ठगी का मामला सामने आया है जहाँ फ्लैट देने के नाम पर 18 लाख 50 हजार रुपये वसूले गए लेकिन फ्लैट नहीं दिया गया। पीड़िता शहबाज शेख ने आरोप लगाया है कि आरोपी नसीम शेख और यासमीन अख्तर ने मिलकर अपार्टमेंट का निर्माण कराया था और फ्लैट देने का झांसा देकर उससे बड़ी रकम वसूल ली लेकिन बाद में फ्लैट देने से इनकार कर दिया।

शहबाज शेख ने मानगो थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है। शिकायत में बताया गया है कि उन्होंने फ्लैट बुकिंग के नाम पर कुल 18.5 लाख रुपये दिए थे। रकम जमा कराने के बाद जब फ्लैट की मांग की गई तो आरोपियों ने पैसे लेने के बावजूद फ्लैट देने से इंकार कर दिया। पीड़िता के पास भुगतान से जुड़े सभी दस्तावेज मौजूद हैं जिनसे ठगी की पुष्टि होती है।

इस मामले में मानगो निवासी औरंगजेब खान, सहारा सिटी सिग्ना निवासी नसीम शेख, गोलमुरी मुस्लिम बस्ती निवासी यासमीन अख्तर और एक अन्य आरोपी सुशांत को नामित किया गया है।

स्थानीय पुलिस ने फिलहाल मामले की जांच शुरू कर दी है ।