पुलिस की छापेमारी में चार अपराधी गिरफ्तार, अवैध देशी पिस्टल बरामद

सरायकेला-खरसावां जिले के चांडिल अनुमंडल कपाली ओपी अंर्तगत पुलिस ने एक बड़े ऑपरेशन के तहत चार व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है। दिनांक 17 सितंबर 2024 को पुलिस को सूचना मिली कि काव्यप्ता ग्लोबल स्कूल के पास एक टेंपो (JH 05 DL 4316) में कुछ अपराधी हथियारों के साथ मौजूद हैं। तत्परता दिखाते हुए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी चांडिल के नेतृत्व में एक छापेमारी टीम का गठन किया गया।
पुलिस ने टेंपो को रोका और तलाशी के दौरान पिछले सीट के नीचे से एक अवैध देशी पिस्टल बरामद की गई।गिरफ्तार आरोपियों की पहचान मंगल महतो, विनोद प्रमाणिक, विशाल महतो, और लखन मांझी के रूप में हुई है, जो सभी तमोलिया क्षेत्र के निवासी हैं। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने बताया कि वे पटमदा मेला घूमने गए थे और लौटते समय पारडीह चौक के पास एक व्यक्ति से उनका विवाद हो गया था।
इसके बाद वे शराब पीने के लिए पुलिया के पास खाली जगह पर बैठे थे। तलाशी के दौरान बरामद पिस्टल के संबंध में उन्होंने कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया।पुलिस जांच में यह भी सामने आया कि इस टेंपो में रखी गई पिस्टल रिजवान रजा उर्फ शेख अयान उर्फ सरकार ने जानबूझकर फंसाने की नीयत से छिपाई थी। रिजवान के खिलाफ पहले से ही कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। पुलिस ने चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है और आगे की जांच जारी है।