जमशेदपुर के आजादनगर में हुई बड़ी चोरी की वारदात में चार आरोपी हुए गिरफ्तार…

Jamshedpur news: जमशेदपुर के मानगो के आजादनगर थाना क्षेत्र के ग्रीन वैली, जाकिर नगर स्थित एक घर में 19 और 20 मई 2025 की रात अज्ञात चोरों ने ताला तोड़कर घर में रखे गहनों और नगद पैसों की चोरी कर ली थी। घटना के बाद इस घर की मालकिन फरहत जहाँ ने चोरी होने की शिकायत पुलिस में दर्ज की थी।

जांच के क्रम में 27 मई 2025 को पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि बाग-ए-अमन में कैटरिंग का काम करने वाले कुछ युवक इस चोरी की घटना में शामिल हैं। इस सूचना के आधार पर पुलिस उपाधीक्षक पटमदा श्री बच्चनदेव कुजूर के नेतृत्व में एक विशेष छापामारी दल का गठन किया गया। जल्द कार्रवाई करते हुए एक नाबालिक सहित चार अपराधियों को गिरफ्तार किया गया जिनमें राज अंसारी, मोहम्मद महफूज और उमर शाहरुख शामिल हैं। ये चारों कपाली के निवासी है।

गिरफ्तार किए गए आरोपियों के पास से चांदी की पायल, चांदी की अंगूठियां, सोने की नोज पिन, घड़ियां और लगभग ₹3,650 नकद बरामद किए गए हैं। साथ ही चोरी में इस्तेमाल किए गए लोहे की रॉड भी पुलिस ने जब्त की है।

