TOTO 85 2

पूर्व मंत्री केएन त्रिपाठी पर बॉडीगार्ड से मारपीट और गाली-गलौज का आरोप, पुलिस एसोसिएशन ने की FIR की मांग…

खबर को शेयर करें
1000288460

Jharkhand: झारखंड सरकार के पूर्व मंत्री और कांग्रेस नेता कृष्णा नंद त्रिपाठी पर उनके अंगरक्षकों के साथ मारपीट और जातिसूचक गालियां देने का गंभीर आरोप लगा है। इस मामले को लेकर झारखंड पुलिस मेन्स एसोसिएशन ने पुलिस महानिदेशक (DGP) को पत्र लिखकर कड़ी कार्रवाई की मांग की है।

यह घटना मंगलवार 2 सितंबर 2025 को लातेहार जिले के जुबली रोड पर हुई। बताया जा रहा है कि पूर्व मंत्री पलामू से रांची की ओर जा रहे थे। सड़क पर जाम हटाने का काम कर रहे उनके अंगरक्षक आरक्षी रविंद्र रिखियासन और गोपाल सिंह को त्रिपाठी ने बीच सड़क पर ही गालियां दीं और मारपीट की। आरोप है कि उन्होंने दोनों को वर्दी और हथियार समेत सड़क पर छोड़ दिया और खुद आगे बढ़ गए।

पुलिस मेन्स एसोसिएशन के प्रांतीय अध्यक्ष कर्ण सिंह ने कहा कि यह घटना अमानवीय है और पुलिस बल के मनोबल पर सीधा हमला है। उन्होंने मांग की है कि त्रिपाठी के खिलाफ FIR दर्ज हो। दोनों अंगरक्षक भी इस मामले में लातेहार थाना में आवेदन देने की तैयारी कर रहे हैं।

घटना के बाद दोनों अंगरक्षकों का ब्रेथ एनालाइजर टेस्ट कराया गया। रिपोर्ट में साफ हुआ कि वे नशे में नहीं थे और ड्यूटी सामान्य रूप से निभा रहे थे।

वहीं पूर्व मंत्री कृष्णा नंद त्रिपाठी ने इन आरोपों से इनकार किया है। उनका कहना है कि उन्होंने अंगरक्षकों को सिर्फ डांटा और समझाया था क्योंकि वे ठीक से ड्यूटी नहीं कर रहे थे।

पुलिस एसोसिएशन ने साफ कहा है कि यदि इस मामले में जल्द कार्रवाई नहीं हुई तो यह पूरे पुलिस बल के मनोबल को प्रभावित करेगा।