1000287629

सरायकेला नगर पंचायत में 50 लाख की खरीदारी पर घिरे पूर्व प्रशासक शशि शेखर, जांच टीम ने खंगाले दस्तावेज…

खबर को शेयर करें
1000287629

Seraikela News: नगर पंचायत कार्यालय में 50 लाख रुपये से अधिक की संदिग्ध खरीदारी को लेकर पूर्व प्रशासक शशि शेखर मुश्किलों में घिर गए हैं। मंगलवार दोपहर तीन बजे से इस मामले की जांच शुरू की गई। अनुमंडल पदाधिकारी (SDO) निवेदिता नियति के नेतृत्व में तीन सदस्यीय जांच टीम नगर पंचायत कार्यालय पहुंची और खरीदारी से जुड़े दस्तावेजों की गहन पड़ताल की।

जांच के दौरान टीम ने कार्यालय कर्मियों से भी पूछताछ की और अलग-अलग जानकारियां जुटाईं। बताया जा रहा है कि यह खरीदारी बिना निविदा और अनुमोदन प्रक्रिया पूरी किए की गई थी। टीम ने बिल, भुगतान का विवरण और स्टॉक रजिस्टर की बारीकी से जांच की।

सूत्रों के अनुसार प्रारंभिक स्तर पर कई अनियमितताएं सामने आई हैं। हालांकि एसडीओ निवेदिता नियति ने कहा कि जांच अभी जारी है और दस्तावेजों की पूरी तरह से समीक्षा के बाद ही तथ्य सामने आएंगे।

गौरतलब है कि पूर्व प्रशासक के कार्यकाल में हुई इस खरीदारी पर लंबे समय से सवाल उठाए जा रहे थे। अब जब औपचारिक जांच शुरू हो गई है तो पूरे रिकॉर्ड की समीक्षा कर रिपोर्ट उपायुक्त कार्यालय को सौंपी जाएगी। इसी रिपोर्ट के आधार पर तय होगा कि मामले में विभागीय कार्रवाई होगी या नहीं।

नगर पंचायत क्षेत्र में यह मामला अब चर्चा का विषय बना हुआ है और लोग जांच के नतीजों का इंतजार कर रहे हैं।