1000297638

जामताड़ा में डायवर्जन पुल पार करते कार सवार पांच लोग बहे, एक युवक लापता…

खबर को शेयर करें
1000297638

Jharkhand news: झारखंड के जामताड़ा जिले में मंगलवार देर रात एक बड़ा हादसा हो गया। दक्षिणबहाल गांव के पास नदी पर बने अस्थायी डायवर्जन पुल को पार करते समय कार सवार पांच युवक तेज बहाव में बह गए। इनमें से चार युवक किसी तरह तैरकर सुरक्षित बाहर निकल आए लेकिन एक युवक अब भी लापता है।

जानकारी के मुताबिक हादसा मंगलवार की रात करीब 12 बजे हुआ। वैगन-आर कार से पांचों युवक जामताड़ा डीटीओ ऑफिस के अनुबंधकर्मी थे। नदी में पानी का बहाव इतना तेज था कि कार समेत सभी युवक करीब 40 फीट तक बह गए। चार ने किनारे का सहारा लेकर जान बचा ली जबकि हजारीबाग निवासी वेदप्रकाश नामक युवक अंधेरे में दूर बह गया।

घटना की सूचना पर जामताड़ा टाउन थाना प्रभारी संतोष कुमार सिंह पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से कार को बाहर निकाला और लापता युवक की तलाश शुरू की। इसके लिए गोताखोरों की भी मदद ली जा रही है।

ग्रामीणों का कहना है कि यह पुल अस्थायी रूप से कुछ दिन पहले ही बनाया गया था। जुलाई में आई तेज बारिश से मुख्य पुल टूट गया था जिसके बाद स्थानीय लोगों ने अपनी सुविधा के लिए यह डायवर्जन पुल बनाया था। लेकिन मंगलवार रात हुई बारिश में यह पुल बह गया और हादसा हो गया।

बताया जा रहा है कि इस पुल के टूटने से दर्जनभर गांवों का जामताड़ा मुख्यालय से संपर्क फिर से कट गया है। लोग स्कूल, कॉलेज, बाजार और इलाज के लिए जामताड़ा पर ही निर्भर रहते हैं।